beauty of flowers

हम सभी के जीवन में फूलों का बहुत अधिक उपयोगिता और अधिक प्रयोग होता है। उनकी खुशबू बहुत ही सुगंधित होती है और सब का जैसे मन सा मोह लेती है। फूल हमारे घर के आंगन के साथ-साथ बड़े बगीचों की भी सुंदरता को बढ़ाते हैं। हमारे भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में फूलों का बहुत महत्व और अधिक प्रयोग भी किया जाता  है। बहुत से फूलों का प्रयोग औषधि के रूप में भी किया जाता है।फूलों की सुगन्ध के अलग-अलग प्रकार के इत्र भी बनाए जाते हैं। फूलों के रस को भंवरे पी लेते हैं। तितली, मधुमक्खी आदि भी फूलों को भोजन के रूप में ग्रहण करते हैं।एक पौधे की प्रजनन की क्षमता को उसको फूलों के द्वारा ही पूर्ण किया जाता है।फूलों का उपयोग हमारे जीवन में जन्म से लेकर मृत्यु तक होता है। फूलों को सजावट के रूप में भी काम में लिया जाता है। इसके अलावा फूलों को हम किसी के बर्थडे पर, शादी समारोह पर ,यह किसी भी बड़े आयोजन में एक साथ इकट्ठे फूलों का एक गुलदस्ता बनाकर भेंट के रूप में दे सकते हैं।इस प्रकार हमारे जीवन में बहुत उपयोगी होते हैं लोग तरह-तरह के फूलों के पौधे पेड़ लगाकर अपने आप में बहुत प्रसन्नता का अनुभव करते हैं हमारे देश में सभी बाग-बगीचे में, बड़े-बड़े उद्यानों में और किसी के घर आंगन में भी रंग बिरंगे फूलों के पौधों के उगाया जाता है तब फूलों के खिलने पर उनकी सुगंध को सूंघकर मन बहुत ही प्रसन्न हो जाता है क्योंकि हरी – भरी फुलवारी को देखकर बहुत अच्छा भी लगता है। सभी को अपने घरों में अलग-अलग प्रकार के फूलों के पौधे लगाना बहुत पसंद होता है । क्योंकि जब घर के आंगन में सुंदर सुंदर सुगंधित फूल खेलते हैं तो घर का वातावरण बहुत ही सुगंधित और अच्छा हो जाता है । फूलों का जन्म पेड़ पौधों के द्वारा होता है। फूलों का उपयोग, महत्व हम सभी के जीवन में बहुत जरूरी होता है।

You might also like More from author